Monday, March 7, 2016

ये है चंकी पांडे की ग्लैमरस भतीजी, बिपाशा की क्लोज फ्रेंड हैं इनकी मां


अलाना पांडे
मुंबई: चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना का इंस्टाग्राम अकाउंट ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है। 20 साल की अलाना लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से पढ़ाई कर रही हैं। वे सोशल मीडिया पर ढेर सारी ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटोज शेयर करती हैं। फिटनेस ट्रेनर हैं अलाना की मां...
अलाना की मां डिने पांडे सेलिब्रेटी फिटनेस ट्रेनर हैं। वे बिपाशा बसु की क्लोज फ्रेंड्स में से एक हैं। बिपाशा के सोशल अकाउंट पर डिने की कई फोटोज देखने को मिलती हैं। हाल ही में जब बिपाशा ब्वॉयफ्रेंड करण सिंह ग्रोवर का बर्थडे मनाने गोवा गई थीं। उस दौरान डिने उनके साथ मौजूद थीं।
फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं अलाना के पिता
अलाना के पिता चिक्की पांडे मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। वे 'अक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग' के को-फाउंडर भी हैं। यह फाउंडेशन अंडर प्रिविलेज्ड बच्चों के एजुकेशन के लिए काम करता है। चिक्की-डिने का एक बेटा भी है अहान पांडे।

No comments:

Post a Comment

Cyrus Mistry dies in road accident

  Cyrus Mistry's death due to a road accident has shocked the entire nation. The former Chairman of Tata Groups, 54 year old Mistry died...