गंगापुर हलचल। गंगापुरउपखंड क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए बनाए गए चार कोरनटाइम सेंटरों पर हो रहे गड़बड़ झाले का हुआ खुलासा| क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रिपोर्ट आने से पहले ही पूरा परिवार लापता हो गया| 24 घंटे के बाद भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व क्षेत्र के आला अधिकारियों को इस परिवार का कोई सुराग नहीं लगा| चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है| आखिर क्वॉरेंटाइन सेंटर से शिफ्ट करने के नाम पर रवाना किया परिवार गया कहां| जबकि इस परिवार को अभी तक क्वॉरेंटाइन सेंटर से रिपोर्ट नहीं आने के कारण डिस्चार्ज नहीं किया गया|
गंगापुर उपखंड क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए महेश्वरी सेवा संस्थान, सोहसति वाटिका, सोमिला स्कूल, व साहाय स्कूल चार कोरनटाइम सेंटर बनाए गए हैं| बाहर से आने वाले प्रवासियों को सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रखा जा रहा है| उपखंड क्षेत्र के सोमिला इंटरनेशनल स्कूल कोरनटाइम सेंटर से दिनांक 25 मई को शाय 5 बजे परिवार के तीन सदस्य अनुपम लाहोटी, उसकी पत्नी शालिनी लाहोटी व पुत्री सावी लाहोटी को गंगापुर कस्बे के महेश्वरी महेश्वरी सेवा संस्थान क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया था परिवार को अपने निजी वाहन से 25 मई को साईं 5:00 बजे दूसरे को रनटाइम सेंटर मैत्री सेवा संस्थान के लिए रवाना किया गया लेकिन पूरा परिवार 24 घंटे के बाद भी दूसरे को रनटाइम सेंटर मैथिली सेवा संस्थान में नहीं पहुंचा क्वॉरेंटाइन सेंटर से बिना डिस्चार्ज किए ही पूरा परिवार लापता हो गया चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों को भी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस परिवार का कोई पता नहीं लगा वहीं क्षेत्र के आला अधिकारियों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर चल रही धांधली के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं| क्वॉरेंटाइन सेंटर से पूरे परिवार के लापता होने की सूचना के बाद उपखंड कार्यालय में कोविद 19 को लेकर बनाए गए कंट्रोल रूम पर भी इस मामले की जानकारी नहीं थी| यहां तक कि क्षेत्र के उपखंड अधिकारी को भी 24 घंटे से क्वॉरेंटाइन सेंटर से लापता हुए परिवार के बारे में भी क्षेत्र के अधिकारियों ने जानकारी देना उचित नहीं समझा| मामले की जांच पड़ताल करने पर को रनटाइम सेंटर पर चल रही धांधली का खुलासा हुआ|
क्या कहते हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारीगंगापुर सोमिला स्कूल कोरनटाईम सेंटर के प्रभारी डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि दिनांक 24 मई को रात्रि 10 बजे अनुपम लाहोटी, उसकी पत्नी व उसकी पुत्री मुंबई से आए थे| जिन्हें स्कूल में रखा गया| उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई| दिनांक 25 मई को क्वॉरेंटाइन सेंटर नोडल प्रभारी डॉ बुद्धि प्रकाश शर्मा के आदेशानुसार परिवार के तीनों सदस्यों को सोमिला स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर से अपने निजी वाहन से गंगापुर कस्बे के महेश्वरी सेवा संस्थान क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शिफ्ट करने हेतु साए 5 बजे रवाना किया गया| अब परिवार के तीनों सदस्य कहां है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है|
नहीं पहुंचा परिवार महेश्वरी सेवा संस्थान कोरनटाइम सेंटर परकस्बे के महेश्वरी सेवा संस्थान क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी डॉ रेनू जीनगर ने बताया कि हमारे महेश्वरी सेवा संस्थान कोरनटाइम सेंटर में दिनांक 23 मई से 26 मई तक कोई भी प्रवासी नहीं होने के कारण रिपोर्ट नील भेजी जा रही है| सोमिला स्कूल से जो परिवार महेश्वरी सेवा संस्थान कोरनटाइम सेंटर पर भेजा गया वह नहीं पहुंचा और इसके बारे में हमें कोई जानकारी भी नहीं दी गई|
क्या कहते हैं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारीगंगापुर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अजय जाखड़ ने टालम टोल रवैया करते हुए बताया कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है| इस मामले में मैं बाद में बात करुंगा| किसके आदेश से क्वॉरेंटाइन सेंटर से इन लोगों को शिफ्ट किया गया| इस बात पर भी बीसीएमएचओ जाकर कोई जवाब नहीं दे पाए|
क्या कहते हैं उपखंड अधिकारीगंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि सोमिला स्कूल कोरनटाइम सेंटर से बिना रिपोर्ट के आने से पूर्व नोडल प्रभारी द्वारा मौखिक आदेश से परिवार के तीन सदस्यों को महेश्वरी सेवा संस्थान क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शिफ्ट करने की जानकारी मुझे नहीं है| सोमिला स्कूल कोरनटाइम सेंटर से रवाना हुआ परिवार महेश्वरी सेवा संस्थान क्वॉरेंटाइन सेंटर पर नहीं पहुंचना चिंता का विषय है| ऐसी महामारी के समय में भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही उजागर करता है| नोडल अधिकारी को रिपोर्ट आने से पूर्व परिवार को दूसरे कोरनटाइम सेंटर पर शिफ्ट नहीं करना था| इस परिवार को किसके आदेश से शिफ्ट किया गया इसकी जांच की जाएगी| क्वॉरेंटाइन सेंटर से परिवार के तीन सदस्यों का 24 घंटे बाद भी पता नहीं लगना गंभीर मामला है| मामले में तत्काल प्रभाव से जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी|
No comments:
Post a Comment